Blog

महानगर कांग्रेसियों ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर निकाली अंबेडकर सम्मान यात्रा

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । महानगर कांग्रेसियों ने अम्बेडकर चौक स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सांकेतिक रूप से शांति पूर्वक अंबेडकर सम्मान यात्रा आरम्भ की है तथा तहसील में गृहमंत्री अमित शाह के माफ़ीनामे और इस्तीफे की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को इस सम्बन्ध में ज्ञापन प्रेषित किया है । जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल एवं महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट ने कहा कि बाबा साहेब का जिस तरह देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भरी संसद में अपशब्द कहे गए वो देश के अध्याय का एक काला पन्ना है संविधान निर्माता के बारे में ऐसी अशोभनीय टिप्पणी कांग्रेस पार्टी कभी सहन नहीं करेगी और इस मुद्दे पर ठोस कार्यवाही ना हुई तो इस आंदोलन को उग्र रूप से जनता के सामने उठाएगी l

 

 

 

प्रदेश सचिव शैलेन्द्र बिष्ट ने कहा अमित शाह के द्वारा बाबा साहेब अम्बेडकर के बारे में कहे अपशब्द सुनकर भाजपा की संविधान विरोधी सोच पर मुहर लगती है हमारे देश के महापुरुषों का अपमान किसी क़ीमत पर सहन नहीं किया जाएगा । ज्ञापन देने वालों में पीसीसी सदस्य मदन मोहन शर्मा, जयेंद्र रमोला, महंत विनय सारस्वत, संजय गुप्ता, मनीष शर्मा, ललित मोहन मिश्रा, मनोज गुसाई, वैशाख सिंह पयाल, प्यारेलाल जुगरान, दीपक जाटव,भगवती प्रसाद सेमवाल, ऋषि सिंघल, प्रवीण जाटव, दिनेश चंद्र मास्टरजी, देवेंद्र प्रजापति, राधा रमोला, भगवान सिंह पवार, रुकम पोखरियाल, राहुल रावत, रविंद्र भारद्वाज, मनीष जाटव, मुकेश जाटव, राजेश शाह, सचवीर भंडारी, प्रवीण गर्ग, मधु मिश्रा, संजय शर्मा, अशोक शर्मा, सरोज देवरानी, रेनू नेगी सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button