Blog

युवाओं ने सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूकता

रायवाला ।  प्रतीतनगर के युवाओं ने क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया है । इस दौरान युवाओं ने श्रमदान कर लोगों को से घर का कबाड़ कूड़ा गाड़ी में डालने की अपील भी की। समाजिक कार्यकर्ता मुकेश भट्ट के नेतृत्व में ग्रामसभा प्रतीतनगर के मुर्गी फार्म रोड में सफाई अभियान चलाया गया। बता दे रोड में फेंके गए कूड़े से उठने वाली दुर्गंध के कारण राहगीरों को आवागमन करने में बेहद दिक्कत हो रही थी।

स्थानीय युवाओं ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता दिखाते हुए कूड़े को श्रमदान कर वहां से हटा दिया। कहा कूड़ा वाहन में ही घर का कूड़ा डालें। मौके पर अनिल डबराल, आशु सैनी, रमेश चंद्र, मुकेश शर्मा, सुरेंद्र बुटोला, हरिओम वशिष्ठ, मुकेश भट्ट , रवि कुकरेती, अंकित खंखरियाल, संतोष ठाकुर, नवीन चमोली अन्य मोजूफ

Related Articles

Back to top button