मंत्री प्रेमचंद ने सैनिक व वीरांगनाओं को सम्मानित किया
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड पूर्व सैनिक व अर्द्धसैनिक संगठन छिद्दरवाला की ओर से भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान मंत्री ने पूर्व सैनिक व वीरांगनाओं को सम्मानित भी किया । सोमवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय छिद्दरवाला में कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया । इस अवसर पर प्रेमचंद अग्रवाल ने लोगों को सम्मानित कर कहा कि अटल ही एक ऐसे प्रधानमंत्री हुए , जिन्होंने पहली बार मरणोपरांत सैनिकों के पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ विदा करने का निर्णय लिया था। कहा कि अटल का इस उत्तराखंड से गहरा नाता था। उन्होंने ही इसके निर्माण करने का वचन दिया था । मौके पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, संगठन अध्यक्ष राजपाल सिंह रावत, संरक्षक मेजर वाईबी थापा, इंस्पेक्टर भोला सिंह रावत, बगीचा सिंह, गजेंद्र विक्रम शाही, प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा, अम्बर गुरुंग, महिला उत्थान संगठन की अध्यक्ष सुरेशी देवी, फूल देवी, धीरज थापा, भगवान सिंह मेहर सहित अन्य मौजूद रहे।