Blog

मंत्री प्रेमचंद ने कथा वाचकों को किया सम्मनित

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर तीर्थनगरी के कथा वाचकों का सम्मान किया। इस दौरान गीता की एक पुस्तक हर घर रखने का आवाहन किया है । गुरुवार को बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री अग्रवाल ने कथावाचक आचार्य रमेश उनियाल, आचार्य शिव प्रसाद सेमवाल, आचार्य शिव स्वरूप नौटियाल, आचार्य नरेंद्र सकलानी, आचार्य मनीराम पैन्यूली, डॉ भानु उनियाल, आचार्य कृष्ण उनियाल, आचार्य नन्द किशोर उनियाल, आचार्य सुभाष डोभाल को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि सांसारिक मोह के बंधन से मुक्ति दिलाने में प्रतिदिन गीता का पाठ करना बहुत फलदायी माना गया है। उन्होंने कहा कि गीता में इतनी शक्ति है कि कुरुक्षेत्र में जब अर्जुन अपनों को देखकर युद्ध लड़ने से पीछे हट गए थे तो कृष्ण ने गीता के उपदेश देकर उन्हें सही अच्छे और बुरे, पाप-पुण्य का अंतर समझाया। जिसके बाद अर्जुन ने युद्धभूमि में जीत हासिल की थी।

अग्रवाल ने कहा कि लोगों के जीवन में श्रीमद्भागवत गीता का महत्वपूर्ण स्थान है। आज सनातन धर्म के प्रति बड़ी संख्या में विदेश से भी जुड़ना चाहते हैं। आज किसी भी अच्छे कार्य पर श्रीमद्भागवत गीता का आयोजन किया जाता है। मंत्री अग्रवाल ने लोगों से अपने घर में गीता पुस्तक रखने का आवाहन क़िया। उन्होंने कहा कि गीता यदि संभव हो सके तो पॉकेट में भी रखें। मौके पर मंडल अध्यक्ष वीरभद्र सुरेंद्र कुमार, पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button