एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

मंत्री प्रेमचंद ने स्वच्छता अभियान में की शिरकत

रिपोर्ट : राव शहजाद

ऋषिकेश । कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर निगम ऋषिकेश की ओर से अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने पर चलाए जा रहे विशेष सफाई अभियान में शिरकत की । इस दौरान स्वच्छता अभियान में विद्यालयी बच्चे, नगर निगम के पर्यावरण मित्रों ने भी भाग लिया। शुक्रवार को प्राचीन वीरभद्र महादेव मंदिर के समीप स्वच्छता अभियान चलाकर मंत्री अग्रवाल ने कहा कि प्रभु श्रीराम अब टाट से ठाट में रहेंगे। कहा कि 22 जनवरी को भव्य, दिव्य और नव्य मंदिर में श्रीराम के छोटे रूप की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रभु राम अलग-अलग रूपों परिवार, समाज, पुत्र, भाई, पति और राजा के रूप में सभी के लिए आदर्श हैं उन्होंने कहा कि इन्हीं खूबियों के नाते वह मर्यादा पुरुषोत्तम है। उनकी व्यापकता और स्वीकार्यता की भी यही वजह है । कहा कि 500 साल के लंबे संघर्षों एवं कई बलिदानों के बाद सत्य सनातन धर्म के प्रभु श्रीराम अयोध्या में बन रहे भव्य दिव्य नव्य मंदिर में 22 जनवरी को विराजमान होंगे। मौके पर उपजिलाधिकारी योगेश सिंह मेहरा, नगर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, ग्राम प्रधान रायवाला सागर गिरी सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button