टीएचडीसी को उपराष्ट्रपति ने अवार्ड प्रदान किया
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को मानव संसाधन प्रबंधन में उत्कृष्ट प्रथाओं के लिए प्रतिष्ठित स्कोप मेरिटोरियस अवार्ड से सम्मानित किया गया। अवार्ड कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आरके विश्नोई और निदेशक (कार्मिक) शैलेंद्र सिंह ने प्राप्त किया।बता दे कि नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित विशेष समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने टीएचडीसी को अवार्ड प्रदान किया। उपराष्ट्रपति ने कहा कि न, सार्वजनिक क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ के समान हैं। टीएचडीसी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक विश्नोई ने प्रतिष्ठित मेरिटोरियस अवार्ड का श्रेय कंपनी के अटूट समर्पण और विश्व स्तरीय मानव संसाधन प्रथाओं में अद्वितीय उत्कृष्टता को दिया। निदेशक शैलेंद्र सिंह ने मानव संसाधन के उत्कृष्ट प्रसार के लिए कंपनी के बारे में बताया है ।