मधुबन आश्रम में हर्षोल्लास के साथ मनाया राधाअष्टमी महोत्सव

मुनिकीरेती ( राव शहजाद ) । मधुबन आश्रम में श्रीमती राधा रानी राधाअष्टमी महामहोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया । इस दौरान सुबह मंगल आरती से आरंभ होकर दिन में साधु भंडारा हुआ सबको प्रसाद कराया गया और शाम को 4:00 बजे राधा रानी के दुर्लभ चरण दर्शन सबके लिए खोलेंगे जो रात्रि 9:30 तक कराए गए । महाअभिषेक, प्रवचन, कीर्तन, आरती हुआ सबको भंडारा प्रसाद भी रात को भी कराया गया । मधुबन आश्रम अध्यक्ष परमानंद दास महाराज ने कहा कि अगर हमें भगवान कृष्ण की प्राप्ति करनी है तो हमें श्री राधा रानी को भक्ति करनी चाहिए उनकी भक्ति से भगवान प्रसन्न होते हैं और परम लोक की प्राप्ति होती है । अतः सबको भगवान हरि का स्मरण करना चाहिए ।
मौके पर नवीन अग्रवाल , सुदामा सिंघल , जितेंद्र बर्थवाल, हिमांशु गुलाटी , गोपाल अग्रवाल , संदीप गुप्ता , संजय अग्रवाल , नितिन गुप्ता मानव जोहर , दिनेश कोठारी, विशाल कक्कड़ , अभिषेक प्रभाकर , रास बिहारी दास, हरिभक्त दास , धर्मराज दास , राधा गोविंद दास , मुकुल शर्मा , कमल सिंह राणा , चंद्रवीर पोखरियाल , प्रबंधक मधुबन आश्रम हर्ष कौशल , शिव मूर्ति कंडवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।