Blog

नीरजा गोयल के अदम्य साहस को विधायक प्रेमचंद ने किया सम्मानित

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने कैम्प कार्यालय ऋषिकेश में नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट की संस्थापक एवं दिव्यांगजन नीरजा गोयल को उनके अद्भुत साहस और प्रेरणादायक कार्य के लिए सम्मानित किया है । अग्रवाल ने नीरजा गोयल को 109 मीटर ऊँचाई से बंजी जंपिंग जैसी साहसिक छलांग लगाने के असाधारण साहस के लिए पुष्पगुच्छ भेंट कर एंव शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि नीरजा ने यह साबित किया है कि दृढ़ इच्छाशक्ति और सकारात्मक सोच से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। उनका यह आत्मविश्वास और जज़्बा समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।

अग्रवाल ने कहा कि नीरजा गोयल जैसी दिव्यांगजन हमारी समाज की वास्तविक प्रेरणा हैं, जो अपनी सीमाओं को चुनौती देकर समाज में नई दिशा और ऊर्जा का संचार करती हैं। इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button