डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम ने चलाया सघन फागिंग अभियान
लापरवाही पर काटे चालान
देहरादून ( राव शहजाद ) । नगर निगम देहरादून के नगर आयुक्त गौरव कुमार ने डेंगू बीमारी की प्रभावी रोकथाम के लिए नगर निगम क्षेत्र में सभी सफाई निरीक्षकों को अपने आवंटित क्षेत्रों में सघन फागिंग, लारवानाशक दवा के छिड़काव कराने के साथ ही प्रतिदिन अपने क्षेत्र में डेंगू बीमारी के श्रोतो की पहचान कर उसे नष्ट करने तथा लापरवाही बरतने वालों के चालान काटने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को नगर निगम की टीमों द्वारा शहर में कई आवासीय सोसायटी एवं घरों में डेंगू के पनपने के स्त्रोतों (लार्वा) एवं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा डेंगू का लार्वा पाये जाने तथा गन्दगी पाये जाने पर लार्वा नष्ट करते हुये चालानी कार्यवाही की गई।
*इन पर हुई कार्यवाही*
● दून तृफालगार सोसायटी गन्दगी पर 10000
लार्वा मिलने पर 50000
*नगर निगम का सघन फाॅगिंग एवं लार्वानाशक दवाओं का अभियान जारी रहा*
शुक्रवार को अजबपुर खुर्द, अजबपुर कला,धरमपुर,जी.एम.एस रोड,पटेल नगर,यमुना कॉलोनी ,कारगी, सहस्त्रधारा रोड ,राजपुर रोड ,चकराता रोड ,सचिवालय ,मेहूवाला एवं मोथरोवाला में सघन फाॅगिंग एवं लार्वा नानक दवा का छिड़काव किया गया है ।