Blog

प्रभावित परिवारों के साथ नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ऋषिकेश

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ऋषिकेश क्षेत्र में वन विभाग की हालिया कार्रवाई के विरोध में नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ऋषिकेश के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने प्रभावित परिवारों के समर्थन में कहा कि
व्यापार मंडल ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों की पीड़ा को पूरी तरह समझता है और उनके साथ तन- मन- धन से खड़ा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में टिहरी विस्थापितों को जो भूमि दी गई थी, वह भी वन विभाग की भूमि थी, लेकिन प्रदेश सरकार ने इच्छाशक्ति दिखाते हुए विधिवत रूप से उस भूमि को टिहरी विस्थापितो को आवंटित किया। उसी प्रकार, वर्तमान मामले में भी सरकार यदि चाहे तो कानूनी और प्रशासनिक रास्ता निकालना पूरी तरह संभव है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास समाधान के अनेक उदाहरण पहले से मौजूद हैं। जैसे सरकार ने जिस प्रकार राष्ट्रीय राजमार्गो को प्रादेशिक मार्गों में परिवर्तित कर शराब के ठेकों को खोलने और संचालित करने का मार्ग निकाला, उसी प्रकार इस मानवीय संकट का भी विधिक और व्यावहारिक समाधान निकाला जा सकता है। सरकार की मंशा हो तो कोई भी रास्ता असंभव नहीं है। मिश्र ने कहा कि इस मुद्दे से 35 से 40 हजार लोगों का जीवन, आजीविका और भविष्य जुड़ा हुआ है। यदि इस पर संवेदनशीलता नहीं बरती गई, तो हजारों परिवारों की रोज़ी-रोटी और सामाजिक ढांचा बुरी तरह प्रभावित होगा। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, ऋषिकेश यह स्पष्ट रूप से घोषणा करता है कि वह सभी प्रभावित परिवारों के पक्ष में, हर स्तर पर उनके साथ खड़ा है। मंडल प्रदेश सरकार से आग्रह करता है कि इस विषय को केवल कानूनी नहीं, बल्कि मानवता के दृष्टिकोण से भी देखा जाए, और किसी भी प्रकार की टकराव की स्थिति से बचते हुए शांतिपूर्ण, स्थायी और व्यावहारिक समाधान निकाला जाए। व्यापार मंडल को पूर्ण विश्वास है कि प्रदेश सरकार जनहित में निर्णय लेते हुए इस गंभीर समस्या का शीघ्र समाधान करेगी।

बैठक में सर्व सुनील गुप्ता, मनोज टुटेजा, पंकज चावला, महेश किंगर, राजकुमार मारवाह, आशु अरोड़ा, दिनेश अरोड़ा, विनीत जैन, चन्द्रिका त्रिपाठी, नितेश कुमार, परीक्षित मेहरा अन्य उपस्थित रहे l

Related Articles

Back to top button