नगर पालिका मुनिकीरेती ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के तीसरे दिन स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम के तहत जानकी झूला से रामझूला तक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली और सभी से क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की है । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी और अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तीसरे दिन स्वच्छता जागरूकता रैली निकाल क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की। पालिका की टीम, श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स, सदस्य स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 और रामझूला व जानकी झूला के स्थानीय रेहड़ी, फड़ विक्रेता जानकी झूला के समीप एकत्र हुए।
यहां से सभी ने एक दो तीन चार-स्वच्छता की जय जयकार, मेरी गंगा-मेरी जिम्मेदारी, पॉलिथीन बंद करो, सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करो के नारों के साथ लक्ष्मण झूला रोड होते हुए रामझूला तक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान सभी ने क्षेत्रवासियों से स्वच्छता बनाए रखने और पॉलिथीन का प्रयोग ना करने की अपील की। मौके पर सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, सफाई सुपरवाइजर राजू, बाबू सिंह, सदस्य स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 प्रज्जवल शर्मा, मनीष भट्ट, अंकित जगूड़ी, सुनील सिंह, वैशाली रावत, रेश्मा, रामझूला रेहड़ी एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवानदास, जानकी झूला एसोसिएशन के सचिव जितेंद्र यादव, एनसीसी कमांडर ऑफिसर अभिषेक, कैडेट सौरभ, पीयूष पासवान सहित अन्य मौजूद रहे ।