मुनिकीरेती पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान , 63 मकान मालिकों के काटे चालान
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । मुनिकीरेती पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया है। इस दौरान सत्यापन न करने वाले मकान मालिकों को पुलिस ने चेतावनी भी दी है । पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन में बाहरी व्यक्तियों के लिए चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिए कैलाश गेट क्षेत्र में शीशमझाड़ी के विभिन्न जगहों में सत्यापन अभियान चलाया है। पुलिस ने कारवाई में बाहरी व्यक्तियों व किरायदारों का सत्यापन न कराने वाले 63 मकान मालिकों का 10,000-10,000/- रु कुल 6,30,000/-रु के चालान किये है । जो की न्यायालय प्रेषित किये जाएंगे । मुनिकीरेती थानाध्यक्ष रितेश शाह ने बताया कि पूर्व में भी कई बार सभी जनमानस को किरायदारों का सत्यापन कराने के लिए अवगत कराया जा चुका है परन्तु उसके उपरांत भी मकान मालिकों द्वारा सत्यापन न कराने पर उनके विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई । वहीआने वाले दिनों में ढालवाला, तपोवन, कैलाश गेट में भी पुलिस द्वारा सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेंगी। पुलिस टीम में टीम A- SSi योगेश पाण्डेय , टीम B- चौकी प्रभारी कैलाश गेट si राजेंद्र रावत , टीम C-चौकी प्रभारी ढालवाला si आशीष शर्मा , टीम D- चौकी प्रभारी जानकीपुल si भंवर सिंह , उपनिरीक्षक योगेश खुमरियाल, उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार , महिला उप निरीक्षक दीपिका तिवारी शामिल थे ।