मुनिकीरेती पुलिस ने महाराष्ट्र के गुमशुदा युवक को सकुशल बरामद किया
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । मुनिकीरेती पुलिस ने लंबे समय से घर से लापता चल रहे मुंबई महाराष्ट्र के युवक को कड़ी मशक्कत के बाद मुनिकीरेती पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है । मुनिकीरेती थानाध्यक्ष रितेश शाह ने बताया कि थाना मुनिकीरेती पर उपनिरीक्षक विष्णु कान्त कानवटे थाना डीबी, मुम्बई महाराष्ट्र ने सूचना दी कि हमारे थाने में प्रणव जैन पुत्र संजय जैन निवासी मुम्बई महाराष्ट्र ने अपने 24 वर्षीय पुत्र की गुमशुदगी पंजीकृत कराई है। छानबीन करने के बाद नंबर ट्रेस किया गया तो उसमें वर्तमान लोकेशन तपोवन क्षेत्र के आसपास आ रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए गुमशुदा की तलाश शुरू की गई। तपोवन क्षेत्र के करीब 40 होटल, धर्मशाला, होमस्टे को भौतिक रूप से चेक किया गया। चेकिंग के दौरान पता लगा कि तपोवन के होटल डिवाईन लक्ष्मी में गुमशुदा प्रणव जैन 13 दिसंबर से ठहरा हुआ है। जिसकी जानकारी मुम्बई पुलिस को दी गयी। जिसपर उपनिरीक्षक मुंबई पुलिस विष्णु कान्त कानवटे गुमशुदा प्रणव जैन के परिजनों के साथ थाना मुनि की रेती पहुंचे। सभी औपचारिकता पूरी करने के बाद गुमशुदा को परिजनों को सौंप दिया गया। जिस पर मुंबई पुलिस और परिजनों ने उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद किया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रदीप रावत चौकी प्रभारी तपोवन, उपनिरीक्षक दीपिका तिवारी, हेड कॉन्स्टेबल मोहित रावत, हेड कॉन्स्टेबल . धर्मपाल सिंह, कॉन्स्टेबल सुभाष पटवाल शामिल थे ।