माउंट मैरी स्कूल ने धूमधाम से मनाया 22वा वार्षिकोत्सव
रिपोर्ट: राव शहजाद
रायवाला । माउंट मैरी स्कूल ने विद्यालय का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया है । इस दौरान छात्र छात्राओं ने शानदार प्रस्तुतियां दी । शनिवार को हरिपुर कला स्थित माउंट मैरी स्कूल ने 22वा वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया है । इस अवसर पर हरिपुर कला ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला ने बतौर मुख्य अतिथि व साध्वी डाँ गीता मनीषी राधा गिरी सहित अन्य गढ़मान्यो ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की । अतिथियों ने दीप प्रव्जलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया । बता दे कि कक्षा एक की छात्र छात्राओं ने पेड़ बचाओ का कार्यक्रम भी किया । वही कक्षा दो की ग्रुप ने गुरु ब्रम्हा के ऊपर भी नाटिका प्रस्तुत की । इस अवसर पर भगवान शंकर की प्रस्तुति से सभी को मनमोहक लिया था । प्रस्तुति इतनी शानदार थी कि सभी अभिभावक को पूरा कार्यक्रम देखने को मजबूर किया । डॉक्टर गीता मनीषी राधा गिरि ने सभी बच्चों को मोबाइल से बचने के लिये व उसके दुरुपयोग के बारे में जानकारी दी । वही प्रधान गीतांजलि जखमोला ने विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर सभी को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की । विद्यालय की प्रधानाचार्या दीपा वशिष्ठ ने विद्यालय का रिपोर्ट कार्ड जारी कर बच्चो को पुरुस्कार वितरण भी किया । इसके पश्चात ईडीसी अध्यक्ष हरिपुर कला धर्मेंद्र गवाड़ी ने सभी को तुलसी दिवस पर तुलसी के पौधे भी वितरित किए ।
मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय शर्मा , ग्राम पंचायत सदस्य पूजा गवाड़ी , पंकज पाल, जयंत सैनी , ईडीसी अध्यक्ष धर्मन्द्र ग्वाडी , विद्यालय प्रबन्धक विनीत शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे ।