Blog

नगर पंचायत तपोवन ने पर्यावरण मित्रों को किया सम्मानित

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नगर पंचायत तपोवन द्धारा पर्यावरण मित्रों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडिकल सुरक्षा कीट देकर सम्मानित किया । इन दौरान सम्मान पाकर सभी के चेहरे खिल उठे। बुधवार को नगर पंचायत तपोवन में गांधी जयंती एवं स्वच्छ भारत मिशन के दस वर्ष पूर्ण होने एवं स्वच्छता अभियान की समाप्ति के अवसर पर अधिशासी अधिकारी तपोवन अनिल पंत की उपस्थिति में नगर क्षेत्र में सफाई में अपना अमूल्य योगदान देने वाले पर्यावरण मित्रों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडिकल सुरक्षा किट प्रदान कर सम्मानित किया। बता दे स्वच्छता अभियान बीते 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया गया । जिसकी शुरुआत नगर पंचायत तपोवन के अधिशासी अधिकारी अनिल पंत ने हरी झंडी दिखाकर जिंगल एवं वार्ड वाइस पर्यावरण मित्रों एवं कार्यालय कार्मिकों द्वारा प्रचार प्रसार के लिए रवाना किया था ।

जिनके द्धारा क्षेत्र में प्रतिदिन अलग-अलग स्थलों पर स्वच्छता से संबंधित गतिविधियो से जनजागरूकता अभियान चलाए , जिसमें स्वच्छता की जनभागीदारी, ऐसे स्थल चिन्हित किए गए जहां कूडे की संभावना को देखते हुए सीटीयू क्लीन अप ड्राइव कार्यक्रम आयोजित किए गए । जिसमें, नगर पंचायत पर्यावरण मित्र, ग्रीन हिमालय संस्था एवं स्थानीय द्वारा अभियान चलाया । अनिल पंत ने बताया की वेस्ट टू आर्ट कार्यक्रम में रीसाइकल वेस्ट से आर्ट का रूप दिया गया, स्वच्छ फूड स्ट्रीट के तहत लोकल मार्केट्स में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया, राजकीय इंटर कॉलेज में स्वच्छता ही सेवा थीम पर कला प्रतियोगिता का आयोजन कराकर प्रधानाचार्य विनोद बघेल द्वारा बच्चों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया था। मौके पर शिव प्रसाद रतूडी , सत्येंद्र थपलियाल, मुकेश नौटियाल, आशुतोष, आंचल राणा, भावना, अमित, बलवीर, सोनू, कविता, घनश्याम, अमित, विपिन, मीनू, पूनम, सविता, दयाल, संजीव, आशीष, श्याम बिहारी, शिवा, सोनिया सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button