स्वच्छता पखवाड़ा के समापन पर मंत्री ने किया पर्यावरण मित्रों का सम्मान
पर्यावरण मित्रों के बिना निकाय स्तर पर स्वच्छता की कल्पना नहीं की जा सकती : प्रेमचंद
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के समापन अवसर पर नगर निगम के सभी 276 पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया है । उन्होंने कहा कि पर्यावरण मित्र और जितनी लगन से नगर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखते है और अपनी जान को जोखिम में डालकर नगर को गंदगीमुक्त करते है, उसके लिए पर्यावरण मित्रों की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। कार्यक्रम से पूर्व डा. अग्रवाल ने नगर निगम में स्थित महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। बुधवार को नगर निगम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण मित्र के बिना निकाय स्तर पर स्वच्छता की कल्पना नहीं की जा सकती। कहा कि पर्यावरण मित्र ही किसी भी निकाय की रीड की हड्डी होते हैं।
कोरोना काल में पर्यावरण मित्रों ने एक योद्धा की भूमिका निभाते हुए कोरोना से सीधा मुकाबला किया था। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उनके शहरी विकास मंत्री बनने के बाद उत्तराखंड को पहली बार स्वच्छता सर्वेक्षण की विभिन्न श्रेणी में 6 अवार्ड मिले हैं। उन्होंने इन अवार्ड का श्रेय पर्यावरण मित्रों को दिया। कहा कि राज्य सरकार पर्यावरण मित्रों के साथ है। उनके प्रोत्साहन के लिए सरकार ने प्रतिदिन पर्यावरण मित्रों का मानदेय बढ़ाते हुए 500 रुपए किया है। अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन में पर्यावरण मित्रों की अहम भूमिका है। अग्रवाल ने कहा कि घर के भीतर हमें स्वयं साफ सफाई का ध्यान रखना होगा। मौके पर नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, चंद्रकांत भट्ट, मंडल अध्यक्ष सुमित पवार, निवर्तमान पार्षद शिवकुमार गौतम, रूपेश गुप्ता, राजपाल ठाकुर, दीपक बिष्ट, सोनू पांडेय, जितेंद्र पाल अन्य मौजूद रहे।