एक्सक्लूसिव खबरेंस्पोर्ट्स
नालंदा शिक्षण संस्थान प्रतियोगिता में रहा प्रथम
रिपोर्ट : शहजाद
ऋषिकेश । स्वर्गीय राजेश व्यास स्मृति मंच की ओर से हो रही शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता के चौथे दिन की भी प्रतियोगिता कराई गई है । बता दे कि रविवार को खो खो प्रतियोगिता के जूनियर बालक वर्ग में नालंदा शिक्षण संस्थान ने प्रथम व अमर ज्योति स्कूल ने द्वितीय , बाबा नीम करौली स्कूल ने तृतीय स्थान ग्रहण किया है। मौके पर शूरवीर सिंह सजवाण , जय सिंह रावत , सतीश रावत , अरुण बिष्ठ , विनोद चौहान , महावीर उपाध्याय सहित अन्य मौजूद रहे।