नीलम बिजल्वाण ने किया अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । मुनिकीरेती ढालवाला नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए नीलम बिजल्वाण ने निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल किया है । इस अवसर पर बेहद सागदी से नामांकन कर उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया। बता दे उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। मुनि की रेती ढालवाला नगर पालिका क्षेत्र से अध्यक्ष पद हेतु निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने बगैर हो हल्ले के बेहद सादगी से नामांकन करना। नामांकन करने से पहले नीलम बिजल्वाण ने अपने पति हिमांशु बिजल्वाण के साथ मां भद्रकाली की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शिवमूर्ति कंडवाल और सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन के अध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान उनके साथ प्रस्तावक के रूप में शामिल रहे।
उक्त दोनों दिग्गजों के प्रस्तावक के रूप में नीलम के साथ होने से क्षेत्र में बड़ा संदेश गया है। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद नीलम बिजल्वाण ने कहा कि मुनिकीरेती ढालवाला की जनता ईमानदार, कर्मठ, निष्ठावान और निडर जन प्रतिनिधि चाहती है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।