Blog
भाजपा ने नगर पालिका और नगर पंचायत की सूची की जारी
मुनिकीरेती से बीना जोशी , तो डोईवाला से नरेंद्र सिंह नेगी को दिया टिकट
देहरादून ( राव शहजाद ) । निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी घोषणा के मामले में बड़त तहसील कर ली है। भाजपा संगठन की ओर से शुक्रवार की रात उत्तराखंड के नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है। जनपद टिहरी गढ़वाल के मुनिकीरेती क्षेत्र से बीना जोशी को टिकट दिया गया है। डोईवाला पालिकाध्यक्ष सीट से नरेंद्र सिंह नेगी को प्रत्याशी बनाया गया है।
सभी 39 पालिका अध्यक्ष उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है। शनिवार तक नगर निगम महापौर पद के प्रत्याशियों की भी सूची जारी होने की उम्मीद है।