Blog

नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष ने लिया संतो का आर्शीवाद

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद महेंद्र भट्ट ने नृसिंह वाटिका आश्रम खांड गाँव नंबर एक रायवाला पहुंचकर नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज का आशीर्वाद लिया है । इस दौरान उन्होंने जनमानस को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनके जीवन पर संत महन्तों का वरदहस्त हमेंशा से रहा है और उन्हें विश्वास है कि जीवन के हर क्षेत्र में उन्हें संतों का आशीर्वाद मिलता रहेगा। अपने आश्रिबचन में नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज ने कहा कि महेंद्र भट्ट जब छात्र राजनीति में भी थे तब से लेकर आजतक हमेशा संतों के सानिध्य में रहे और यही कारण है कि उनका राजनीतिक जीवन बेदाग छवि का रहा है। उन्होंने महेंद्र भट्ट के राजनीतिक जीवन की उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए भगवान नृसिंह देवता और बद्रीनाथ के दरबार में कामना की। मौके पर महामण्डलेश्वर स्वामी ललित चरण दास, स्वामी कार्तिकेय महाराज, चैतन्य गौड़ीय मठ के निरंजन दास , ब्रहमचारी अशोक प्रपनाचार्य , आश्रम संचालक माँ देवेश्वरी सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button