एक्सक्लूसिव खबरेंराजनीति
मंत्री प्रेमचंद ने स्वामी हरिचेतनानंद गिरी महाराज से मुलाकात कर लिया आशीर्वाद
रायवाला ( राव शहजाद ) । कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद गिरी महाराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया है । इस दौरान महाराज ने यूजीसी को लेकर मंत्री अग्रवाल को बधाई दी। सोमवार को हरिपुरकला स्थित आश्रम में हुई मुलाकात में मंत्री अग्रवाल को महाराज ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि राज्य में यूसीसी लागू करना और जनता के हितों की रक्षा करने का निर्णय स्वागत्योग्य है।
महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद गिरी महाराज ने कहा कि देश में सबसे सख्त नकल कानून लागू करना, धर्मांतरण के लिए ठोस कदम उठाना आदि जैसे निर्णय समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं। इस अवसर पर अग्रवाल ने उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।