एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीदेहरादूनपर्यटन

आगामी लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

 

देहरादून ( राव शहजाद ) । जिलाधिकारी देहरादून सोनिका तथा एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज परिसर में बनने वाले स्ट्रांग रूम तथा मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया है । बता दे कि निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित अधिकारियो से पूर्व में चुनाव के दौरान मतगणना स्थल तथा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु किये गये प्रबंधों की जानकारी ली गयी, साथ ही आगामी चुनाव के दृष्टिगत उक्त दोनो स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से लगने वाले पुलिस बल का समय से आंकलन करने के निर्देश दिये गये। साथ ही मतगणना व चुनाव ड्यूटी में लगने वाले वाहनों की पार्किंग हेतु स्थलों को चिन्हित करते हुए अन्य सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर समय से आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिये गये है । वही एसएसपी देहरादून द्वारा स्ट्रांग रूम तथा मतगणना स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से लगने वाले पुलिस बल का आंकलन करने व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में थानाध्यक्ष रायपुर को निर्देश दिए है। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान , अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button