वार्षिक प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया
रिपोर्ट :राव शहजाद
ऋषिकेश । आधुनिक परिवेश में शिक्षा ने अभूतपूर्व प्रगति की है एवं विश्व और समाज को नई-नई दिशाएं प्रदान की जा रही है और जिसका एक जीवंत उदाहरण डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ऋषिकेश में देखने को मिला जब विद्यालय में वार्षिक प्रदर्शनी अभिव्यक्ति 2023 का भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में पधारे विनोद अग्रवाल के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने क्षेत्र की पहली मैथ्स पार्क की सराहना की एवं अभिभावकों के लिए मैथ्स पार्क आकर्षण केंद्र रहा इसमें बच्चे खेल-खेल में सीखेंगे। इस अवसर पर अभिभावकगण एवं नगर के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। विद्यालय में आयोजित इस प्रदर्शनी में विद्यालय के सभी अध्यापक, अध्यापिकाओं व छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी पूरी मेहनत, लगन व निष्ठा के साथ कार्य किया गया जो कि सराहनीय रहा तथा इससे प्रदर्शनी के सफल होने में सहयोग मिला। नर्सरी कक्षा में वृक्षों से संबंधित प्रदर्शनी प्रस्तुत की गई, जिसमें विभिन्न मॉडल व चार्ट के माध्यम से वृक्षों से संबंधित विभिन्न जानकारियों को दिखाया गया। केजी कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय प्रतीकों को विभिन्न चार्ट एवं मॉडल के द्वारा प्रदर्शित किया गया। प्रेप कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को दर्शाया गया। कक्षा एक के द्वारा संचार उपकरणों में बदलता नवाचार विषय पर विभिन्न चार्ट एवं मॉडल बनाए गए तथा सबक सुरक्षित रहने का संदेश दिया । प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण रहे इसी के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की पेंटिंग, क्राफ्ट कार्य, क्ले का कार्य, हस्तशिल्प और पेपर वर्क किया गया। अंग्रेजी विभाग के द्वारा प्रकृति साहस एवं शौर्य को दर्शाया गया। हिंदी विभाग के द्वारा जो प्रदर्शनी प्रस्तुत की गई उसका विषय था भारतीय साहित्य एवं उसका विकास जिसमें संस्कृत वाङ्गमय, वेद वाङ्गमय, हिंदी साहित्य एवं व्याकरण की एक मनमोहक झलक देखने को मिली। गणित विषय के अंतर्गत दैनिक जीवन में प्रयोग आने वाले गणित को दिखाया गया। विज्ञान विषय के नवीनीकृत ऊर्जा के संसाधन, ट्रेडिशनल और मॉडर्न हेल्थ केयर, प्लास्टिक के विकल्प, सौरमंडल, ऑटोमेटेड होम, लिक्विड नाइट्रोजन से आइसक्रीम बनाना, अग्निशामक यंत्र, आदि। सामाजिक विषय में महिला सशक्तिकरण, जीवंत भारत, शौर्य स्थल, अन्य मुख्य आकर्षण रहे। वाणिज्य विभाग में वित्तिय साक्षरता, जी 20 की अध्यक्षता में भारत की भूमिका एवं अर्थव्यवस्था पर प्रभाव को विभिन्न मॉडलों एवं चार्ट के द्वारा दर्शाया गया। खेल विभाग द्वारा फुटबॉल मैदान, तीरंदाजी, विभिन्न प्रकार के खेल, योग के महत्व को मॉडल्स के द्वरा दिखाया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा कार्यक्रम की सफलता पर सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर समस्त डीएसबी परिवार उपस्थित रहा। विद्यालय के परमाध्यक्ष परमपूज्य ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने सभी को शुभकामनाएं भी दी है ।