Blog

सीएम धामी ने टीएचडीसी को दी परियोजनाओं की जिम्मेदारी

रिपोर्ट :  राव शहजाद

ऋषिकेश  । टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के सीएमडी आरके विश्नोई ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में 1719 मेगावाट की पांच जलविद्युत परियोजनाओं के विकास और निर्माण की जिम्मेदारी टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और यूजेवीएनएल के बीच एक संयुक्त उपक्रम कंपनी टीएचडीसीआईएल-यूजेवीएनएल एनर्जी कंपनी लिमिटेड को सौंपी ह। बता दे कि परियोजनाओं में उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मोरी हनोल जलविद्युत परियोजना 63 मेगावाट पिथौरागढ़ में उर्थिग सोबला जलविद्युत परियोजना (280 मेगावाट पिथौरागढ़ में बोगुदियार सिरकारी भ्योकल जल विद्युत परियोजना 146 मेगावाट , पुनगढ-मटियाला पंप स्टोपरेज प्लाट 600 मेगावाट) टिहरी गढ़वाल और जसपालगढ पंप स्टोरेज प्लांट (630 मेगावाट) पौड़ी- गढ़वाल शामिल हैं। बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के निदेशक (तकनीकी) भूपेन्द्र गुप्ता को औपचारिक रूप से आवंटन पत्र प्रदान किए गए। विश्नोई ने बताया कि ये परियोजनाएं 1719 मेगावाट की स्वच्छ ऊर्जा का योगदान देंगी, जिसमें 17,000 करोड़ रुपये का पर्याप्त निवेश किया जाएगा और लगभग 900 रोजगार सृजित होंगे। यह घोषणा देश के ऊर्जा क्षेत्र को मजबूत करने के लिए टीएचडीसीआईएल और यूजेवीएनएल की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। इसके अतिरिक्त स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन के प्रयास शुद्ध-शून्य उत्सर्जन लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में वैश्विक प्रयासों के अनुरूप है ।

Related Articles

Back to top button