भाजपा सांगठनिक जिला ऋषिकेश की मीडिया कार्यशाला व दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया
रिपोर्ट : राव शहजाद
रायवाला । रायवाला में भजापा जिला ऋषिकेश की संगठनात्मक मीडिया कार्यशाला आयोजित की गई । इस दौरान कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने शिरकत की । बुधवार को रायवाला स्थित वुड्स रिसोर्ट में भजापा ऋषिकेश की संगठनात्मक मीडिया कार्यशाला की गई । इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैथोला ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । कार्यक्रम में जिला संगठनात्मक ऋषिकेश के समस्त पदाधिकारी पहुंचे , कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड राज्य आंदोलकारियों को भी याद कर दीप जलाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैथोला ने कहा कि कार्यकर्ताओं को जागरूक करने के लिए हर जिले में मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया है , कहां की भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हमेशा उत्साहित रहते हैं , कार्यकर्ता के लिए राष्ट्र सर्वोपरि होता है , सभी मीडिया प्रभारीयों का मुख्य दायित्व भाजपा सरकार की रीती नीतियों को जनता तक पहुंचना है और जनता की समस्याओं को पार्टी तक पहुंचना है। जिससे उनका समाधान हो सके । प्रत्येक मीडिया प्रभारी ,सह प्रभारी को सबसे पहले राष्ट्र फिर पार्टी और फिर मै के सिद्धांत पर चलना चाहिए ,साथ ही प्रत्येक दिन कम से कम आधा घंटा अखबार पढ़ने की आदत को विकसित करें और जन समस्याओं को उजागर करने वाली खबरों का संज्ञान लेकर उनको पार्टी तक पहुंचाएं ।
बाइट : विपिन कैथोला प्रदेश प्रवक्ता
जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने कहा की उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया है , जिसमें जिले के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे और दीपावली कार्यक्रम भी मनाया गया है । छात्रसंघ चुनाव पर कहा कि कही ना कहीं प्रत्याशी चयन में कोई ना कोई कमी रह गई थी , भविष्य में कमियों को ठीक किया जाएगा ।
बाइट : रविंद्र सिंह राणा जिलाध्यक्ष
मौके पर जिला सह प्रभारी नलिन भट्ट , श्यामपुर मंडल प्रभारी मनोज ध्यानी , जिला मीडिया प्रभारी नीलम चमोली , अनिल चौधरी , जिला मीडिया सहप्रभारी हृदय राम डोभाल ,ऋषिकेश मंडल मीडिया प्रभारी रंजन अंथवाल, मीडिया प्रभारी डोईवाला कविता खंडूरी, मीडिया प्रभारी वीरभद्र ममता सकलानी, मीडिया प्रभारी वीरभद्र हेमलता चौहान ,मीडिया प्रभारी रायवाला अतुल शर्मा, विशाल ,जिला मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा सुजीत यादव, महिपाल रावत ,संगीता गब्बर सिंह बिष्ट, राजा थापा, खुशपाल सिंह, बॉबी शर्मा ,सागर वर्मा, लक्ष्मी देवी, कमलजीत थापा , गुड्डी कलूड़ा, पूजा रावत ,मंडल अध्यक्ष वीरभद्र निखिल बर्थवाल ,मण्डल अध्यक्ष रायवाला सागर गिरी,मंडल महामंत्री ऋषिकेश अभिनव पाल, ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री लष्मी गुरुंग, बलविंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे ।