Blog

विकसित भारत सकंल्प यात्रा का आयोजन किया

रिपोर्ट :  राव शहजाद

ऋषिकेश । ग्राम सभा गढ़ी मंचयक में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया । इस दौरान कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे । मंगलवार को ग्राम पंचायत गढ़ी मंचयक में विकसित भारत सकल्प यात्रा आयोजित की गई । इस अवसर ग्राम प्रधान ने कार्यक्रम  का शुभारंभ किया । इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा विभाग के स्टॉल भी लगाए गए , जिसमें विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी गई । कार्यक्रम में प्रधानमंत्री वंदना योजना , मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट , नंदा गौरा योजना की विस्तृत जानकारी दी गई । बताया कि मेरी कहानी मेरी जुबानी के अंतर्गत मोनी कलूड़ा ने महालक्ष्मी किट मिलने पर आभार भी प्रकट किया है । वही नंदा गोरा योजना के तहत 12वीं पास में सुहानी बिष्ट और प्रधानमंत्री वंदना योजना का लाभ मिलने पर रीना बिष्ट ने भी धन्यवाद प्रकट किया है। मौके पर ग्राम प्रधान नीलम रावत , बाल विकास के सुपरवाइजर , उषा श्रीयाल , सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button