प्रतीतनगर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने थामा भाजपा का दामन , पूर्व राज्यमंत्री की अगुवाई में भाजपा की जीत का लिया संक
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । रायवाला प्रतीतनगर में जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा व पूर्व राज्यमंत्री राव शाहिद की अगुवाई में रायवाला के मुस्लिम समुदाय के एक दर्जन से अधिक लोगों ने भाजपा का दामन थामा है। जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में बिना किसी धर्म और जाती के भेदभाव के सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास के नियम के साथ कार्य किया जाता है और सभी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक बराबर पहुंचता है l इसी वजह से अधिक से अधिक लोग भारतीय जनता पार्टी के परिवार का हिस्सा बनने जा रहे हैं l भाजपा नेता राव शाहिद ने कहा की सभी भजापा परिवार में स्वागत है । कहा कि आप भाजपा की रीती नीतियों का सम्मान करते हुए भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान हो इसका प्रयास करेंगे मौके पर भाजपा नेता राव शाहिद अहमद, सतपाल सैनी, इरफान कुरैशी , जावेद अली , अजय शाहू , बाबू खान , बलविंदर सिंह, विपिन कुकरेती दिव्या बेलवाल अजय साहू बीना बंगवाल ,लक्ष्मी गुरुंग, बबीता रावत,गीता देवी, सहित अन्य मौजूद रहे ।