एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने किया कोतवाली का निरीक्षण
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी ने कोतवाली ऋषिकेश का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया है । बुधवार सीओ ऋषिकेश संदीप नेगी ने बताया कि सरकारी संपत्ति व ओमर्स एम्युनेशन , थाना भवन , बैरक , मैस , मालग्रह कंप्यूटर कक्ष सहित थाना अभिलेखों को देखा है । निरीक्षण में पुलिस क्षेत्राधिकारी ने पुलिसकर्मियों से वेपन हैंडलिंग भी कार्रवाई । उन्होंने थाना परिसर के भावनों , बैरक , हवालात व मलखान का निरीक्षण किया है । वही एमवी एक्ट , लावारिस व अभियोगों से संबंधित मामलों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश भी दिए हैं। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट , वरिष्ठ उप निरीक्षक दर्शन प्रसाद काला सहित मौजूद रहे।