पुलिस ने महिला की सोने की चैन छीनने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
चैन का टुकड़ा भी किया बरामद
ऋषिकेश । कोतवाली पुलिस ने झपटा मारकर आधी चेन्न छिनने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कोतवाली ऋषिकेश में शिकायतकर्ता शिवम गांधी पुत्र स्वर्गीय रमेश गांधी निवासी गली नंबर एक बंगाली मंदिर और ऋषिकेश के द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि सोनू वह एक महिला के द्वारा अपने साथियों के साथ मेरी दुकान पर आकर मेरी पत्नी से मारपीट कर सोने की आधी चैन छीन ली है। शिकायतकर्ता की शिकायत पर कोतवाली संबंधित धाराओं में अभियोग पंजिकृत कर विवेचना की गई। टीम द्धारा आरोपी को आधी चैन के टुकड़े के साथ गिरफ्तार किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरएस खोलिया ने बताया की आरोपी की पहचान सोनू पुत्र कृष्ण पाल निवासी नगला चीनी थाना मंगलौर जिला हरिद्वार के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से जामा तलाशी पर सोने की आधी चैन का टुकड़ा बरामद हुआ है।