पुलिस ने अवैध शराब पार्टी में 38 दबोचे
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । पौड़ी पुलिस ने पाम व्यू रिसोर्ट में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने रिजॉर्ट में चल रही अवैध शराब पार्टी करते हुए रिजॉर्ट मैनेजर आयोजक सहित कुल 38 लोग को गिरफ्तार किया है। वहीं, पुलिस ने मौके से शराब की खाली और अधभरी बोतले भी बरामद की है।लक्ष्मणझूला के मोहनचट्टी स्थित पॉम व्यू रिजॉर्ट में युवकों को पार्टी करना भारी पड़ गया। पौड़ी पुलिस ने रिजॉर्ट मैनेजर, संचालक सहित पांच पर मुकदमा दर्ज किया। साथ ही 26 युवकों पर कड़ी कार्यवाही की है।
थानाध्यक्ष लक्ष्मण झूला
रवि सैनी ने बताया कि थाना लक्ष्मण झूला में सूचना प्राप्त हुयी कि पाम व्यू रिसोर्ट जोगियना, मोहन चट्टी में कुछ लोग हुडदंग मचा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि रिजॉर्ट में कुछ लोग शराब पीकर फुल आवाज में डीजे बजाकर हुडदंग कर रहे है।
जिनके साथ कुछ लड़कियां भी डांस कर रही थी। जिस पर होटल संचालक से रिसॉर्ट में अवैध शराब पिलाने के संबंध में पूछताछ की गई तो शराब पिलाने का लाइसेंस नहीं दिखाया गया। लाइसेंस न दिखाने पर होटल संचालकों मैनेजर सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। और 26 लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई। वही मौके पर मिली सात महिलाओं की काउंसलिंग की कार्यवाही की जा रही है