एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीराजनीति

मुख्यमंत्री ने बद्रीनाथ उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित जनसभा में किया प्रतिभाग

 

देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उर्गम, ज्योतिर्मठ में आयोजित जनसभा में जनता को सम्बोधित कर बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भण्डारी जी को विजयी बनाने की अपील की है । बता दे उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में देवभूमि के धार्मिक स्थलों का पुनरुत्थान हो रहा है। भू-बैकुंठ बद्रीनाथ समेत अन्य पवित्र स्थलों की संस्कृति एवं धार्मिक महत्त्व के संरक्षण हेतु हमारी सरकार द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है।

 

वही ₹424 करोड़ की लागत से श्री बद्रीनाथ धाम के विकास हेतु मास्टर प्लान तैयार किया गया है। ऑल वेदर रोड परियोजना के माध्यम से क्षेत्र की कनेक्टिविटी सुगम हुई है, जिससे यहाँ रिकॉर्ड संख्या में तीर्थाटन बढ़ा है। बद्रीनाथ विधानसभा की जनता के उत्साह को देख कर आश्वस्त हूं कि इस उपचुनाव में विकास को आगे बढ़ाने एवं डबल इंजन सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को गति देने हेतु यहाँ की जनता भाजपा को प्रचंड मतों से विजयी बनाने जा रही है।

Related Articles

Back to top button