पुलिस ने अवैध शराब के साथ तस्कर दबोचा
रायवाला (राव शहजाद) । थाना रायवाला पुलिस ने अवैध शराब के आरोप में शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है । इस दौरान आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। पुलिस ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशन मे जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु जनपद देहरादून पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिए
मुखबिर की सचूना पर छिद्दरवाला चौक के पास एक आरोपी को वाहन संख्या UK14J-5527 मे 110 पव्वे देशी शराब जाफरान को अवैध रुप से परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया । प्रशिक्षु आईपीएस जितेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपी की पहचान रवि चौहान पुत्र संजय चौहान निवासी ग्राम जयपुर पो0ओ0जडोदा पाँडा सहारनपुर हाल पता गली नंबर 5 बीस बीघा आईडीपीएल ऋषिकेश उम्र-21 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस टीम में कॉन्स्टेबल अनीत कुमार , कॉन्स्टेबल अर्जुन शामिल थे ।