पुलिस ने युवती से दुर्व्यवहार करने वाले आरोपी को हथियार के साथ दबोचा
ऋषिकेश । कोतवाली पुलिस ने युवती के साथ दुर्व्यवहार कर धारदार हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 10 फरवरी को कोतवाली ऋषिकेश में वादिनी ने एक लिखित तहरीर उनके मोहल्ले में रहने वाला जोगेश उर्फ नागेश पुत्र अशोक कुमार निवासी गली नंबर 29 शिवाजी नगर ऋषिकेश निवासी ग्राम सिरधनी बिजनौर उत्तर प्रदेश के द्वारा उनके साथ अश्लील बातें करने, छेड़छाड़ करने तथा धारदार हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में दी। लिखित तहरीर के आधार पर तत्काल कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया। गठित टीम ने गली नंबर 29 शिवाजी नगर से अभियुक्त जागेश्वर उर्फ नागेश को गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से एक पाठल बरामद की। पुलिस टीम में महिला उप निरीक्षक आरती कलुडा, कांस्टेबल अमित व मोनू मालिक शामिल थे।