Blog

जलभराव से लोगों को सता रहा डेंगू का डर

रायवाला ( राव शहजाद ) । जलभराव होने से रायवाला क्षेत्र में डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। बता दें कि विगत दिनों रायवाला क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के कारण जलभराव हो गया था। कुछ समय के लिए जलभराव से राहत मिली थी। लेकिन, एक बार फिर बारिश से जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं, आडवानी प्लॉट के पास की सड़कों में बने गड्डो में भी पानी एकत्रित हुआ है। जिससे आमजन को आवागमन में भी दिक्ततें हो रही है।

वहीं डेंगू से बचने क्षेत्र में फॉगिग न होने की वजह से भी क्षेत्रवासियों में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने क्षेत्र में जल्द ही कीटनाशक दवाईयों के छिड़काव की भी मांग की है।

Related Articles

Back to top button