एक्सक्लूसिव खबरेंक्राइमसाहित्य

पुलिस ने बालिका दिवस पर एनडीएस में किया जागरूक

 

ऋषिकेश। निर्मल दीपमाला पब्लिक स्कूल के सभागार में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में ऋषिकेश कोतवाली की ओर से सेमिनार का आयोजन किया। जिसमें संकल्प लिया कि हम सबको बालिकाओं को सुरक्षित भविष्य प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। भारतीय संविधान और कानून महिलाओं को समानता और सुरक्षा का अधिकार देती है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश शंकर सिंह बिष्ट व महिला सब इंस्पेक्टर आरती कालूड़ा ने बताया कि बालिकाओं को हर पल सजग रहना चाहिए ।उन्होंने कहा कि आपके साथ अथवा आपके आसपास यदि आप किसी भी प्रकार के गलत व्यवहार यथा- यौन उत्पीड़न, साइबर फ्रॉड ,सोशल मीडिया के माध्यम से शोषण अन्य किसी भी प्रकार का अपराध हो रहा हो तो आप उसका विरोध करें तथा निकटवर्ती थाने में शिकायत दर्ज करें । इसके लिए उन्होंने टोल फ्री नंबर तथा स्वयं अपना नंबर भी शेयर किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश शंकर सिंह बिष्ट ने बच्चों को सलाह दी कि वह सोशल मीडिया का कम से कम उपयोग करें तथा अपने अधिकतर समय का सदुपयोग शैक्षिक, शारीरिक एवं विभिन्न सकारात्मक गतिविधियों में करें । देश व समाज की जिम्मेदारी भविष्य में आपके कंधों पर है। इसके अलावा उन्होंने बच्चों को इस बात की भी चेतावनी दी कि वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें, नियमों की अनदेखी न करें अन्यथा आपके माता-पिता को इसका दुष्परिणाम झेलना पड़ेगा। मौके पर उपनिरीक्षक नवीन डंगवाल, अपर उपनिरीक्षक राजकुमार , उप निरीक्षक भोपाल सिंह, प्रधानाचार्या ललिता कृष्णास्वामी, शम्मी प्रसाद पैन्यूली सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button