एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

नगर आयुक्त ऋषिकेश ने जनसुनवाई शिविर में सुनी समस्याएं

रिपोर्ट :. राव शहजाद

ऋषिकेश । नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में आमजन की समस्याओं को लेकर जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया । नगर निगम ऋषिकेश में जो काम बीते पांच वर्षों में नहीं हुए, वो नगर आयुक्त शैलेंद्र नेगी ने पदभार संभालते ही मात्र दस दिनों के भीतर कर दिखाया है। बता दे कि निगम से जुड़ी कई समस्याएं होती है। जिन्हें लेकर आम जनमानस परेशान रहते है। सरकारी कार्यालय के चक्कर लगा लगा कर लोग थक जाते है। मगर, कोई सुनवाई नही होती है। ऐसे में जनता की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्य नगर आयुक्त ने पहल की है। नगर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी ने बुधवार को जन सुनवाई के लिए प्रथम शिविर का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने निगम से जुड़ी जनता की समस्याओं को सुना। और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।

 

 

बाइट :  शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त ऋषिकेश

 

नगर आयुक्त नेगी ने बताया कि जन सुनवाई शिविर सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को सुबह 11 से 1 बजे तक निगम की और से आयोजित किया जाएगा । जिसमें जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। कहा कि वह हमेशा जिस में क्षेत्र में रहे हैं वहीं पर चौपाल , जनसुनवाई के कार्यक्रम करते रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button