Blog

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने स्नेह मिलन कार्यक्रम किया आयोजित

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने गीता नगर गली नंबर 2 ऋषिकेश ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दीपावली के अवसर पर स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में जहाँ बच्चों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई वहीं मिष्ठान वितरण कर एक-दूसरे सभी ने दीपावली की शुभकामनाएं दी। रविवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इंद्र प्रकाश अग्रवाल व प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गीता नगर गली नंबर 2 ऋषिकेश की मुख्य प्रशासनिका
बीके आरती दीदी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इंद्र प्रकाश अग्रवाल ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को धनतेरस, दीपावली व भैया दूज की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी लोगों को आपस में मिलजुल कर एवं भाईचारे के साथ रहना चाहिए। उन्होंने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गीता नगर की मुख्य प्रशासनिका बीके आरती दीदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने मुझे यहाँ बुलाकर जो सम्मान मुझे दिया है मै उसके लिए पूरे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के परिवार धन्यवाद करता हूँ। कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ज्ञान की जो ज्योति यहां पर जला रहा है उससे सभी लोगों के अंदर परमात्मा के ज्ञान का उजाला चमक रहा है।

मुख्य प्रशासनिका बीके आरती दीदी ने भी कार्यक्रम में मौजूद लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस दीपावली पर आपके घर पर मां लक्ष्मी, धन-धान्य व सुख-समृद्धि का वास हो। कहा कि हमें मिट्टी के दीप ही नहीं बल्कि अपने अंदर की आत्मा के दीप भी जलाने है। इसलिए हमें संकल्प लेना है कि हमें अपने जीवन को बदलना है। कहा कि आज हत्या, दुष्कर्म, जिहाद व चोरी सहित कई घटनाएं बड़ी तेजी से बढ़ रही है। जिसको रोकने के लिए हमें आगे आना होगा, कहा कि जो लोग दुर्व्यवहार की ओर बढ़ रहे हैं वह भी हमारे भाई है इसलिए हमें उनका सही मार्गदर्शन कर उन्हें सही रास्ते पर लाने के लिए आगे आना चाहिए। कहा कि हमारा हिन्दू धर्म है हम सनातनी हैं। हम लोगों को अपने बीच में उच्च नीच का फर्क नहीं करना चाहिए सभी लोगों को मिलजुल कर रहना चाहिए कहा कि सभी के शरीर में एक ही खून बह रहा है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म के लोग अन्य धर्म में धर्मांतरण कर रहे हैं जो की ठीक नहीं है। कहा अन्य धर्म के लोग कभी भी हिंदू धर्म को अपनाने के लिए तैयार नहीं होते हैं। इसलिए हमें गर्व होना चाहिए कि हम हिंदू हैं और हमारे शरीर के कण-कण में देवी देवताओं का वास है। मारे कण कण में देवी देवता विराजमान है। हमें केवल इसको पहचानने की आवश्यकता है।

Related Articles

Back to top button