विकास कार्यों के लिए धन की कमी आने नहीं दी जाएगी : प्रेमचंद
रिपोर्ट : राव शहजाद
रायवाला । कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ग्राम पंचायत खैरीकलां वार्ड नंबर 9 में 5 लाख रुपए की विधायक निधि से बने 2 आंतरिक मार्गों का शिलान्यास किया। साथ ही ग्राम पंचायत खैरीकलां में कूड़ा उठान वाहन को रवाना भी किया। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा ऋषिकेश के विकास के लिए वह वचनबद्ध है विकास कार्यों के लिए कभी भी धन की कमी आने नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि चौथी बार जनता ने विकास कार्यों के दम पर ही उन्हें अपना आशीर्वाद दिया और आज मंत्री पद तक पहुंचाया है। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उनकी विधायक के 17 वर्षों में ग्रामीण क्षेत्र की सूरत बदली है। दुर्गम क्षेत्र तक सड़क, बिजली, पानी, पथ प्रकाश जैसी मूलभूत सुविधाएं पहुंची हैं। कहा कि शहरी क्षेत्र की भांति ही अब ग्रामीण क्षेत्र दिखाई देते हैं। इस अवसर पर अग्रवाल ने 5 लाख की विधायक निधि से दो आंतरिक मार्ग का शिलान्यास किया। साथ ही ग्राम पंचायत खैरीकला में स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक कूड़ा वाहन को भी रवाना किया। डॉ अग्रवाल ने ग्रामीणों से कूड़ा को कूड़ेदान में ही डालने का आवाहन भी किया। मौके पर मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा सोनी रावत, प्रधान संगठन के प्रदेश प्रवक्ता सोबन सिंह कैंतूरा, प्रधान चंद्र मोहन पोखरियाल, जसविंदर सिंह राणा, महिमानंद भट्ट, महावीर सिंह, रणबीर राणा, संजू राणा, गौतम राणा सहित अन्य मौजूद रहे ।