स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम किया आयोजित
अंकुर पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित किया
ऋषिकेश । अंकुर पब्लिक स्कूल में स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से 1 अक्टूबर, 2024 तक स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की सशक्त थीम के साथ मनाया गया । बता दे यह अभियान 2 अक्टूबर को मनाए जाने वाले स्वच्छ भारत दिवस की प्रस्तावना होगी। बताया की छात्रों को सूखा कचरा और गीला कचरा अलग-अलग करने के बारे में बताया। स्पष्टीकरण के बाद एक गतिविधि आयोजित की, जिसमें उन्होंने कचरे को अलग-अलग किया। फिर, उन्होंने जमीन को साफ किया और अलगाव के अनुसार कचरे का निपटान किया। छात्रों को स्वच्छता के बारे में समझाया जिसका अर्थ है स्वच्छता और स्वच्छता। “एक कदम स्वच्छता की ओर” पिछले 10 वर्षों से स्वच्छ भारत मिशन का नारा रहा है। यह एक अरब नागरिकों के मन में अमर हो गया है, जो राष्ट्र को स्वच्छता और अच्छी आदतों की ओर ले जा रहा है। हमारे छात्र यह शपथ लेते हैं कि मैं स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्ध रहूंगा और इसके लिए समय निकालूंगा। वही स्वच्छता के लिए शपथ भी दिलाई गई। विद्यालय निदेशक वैभव सकलानी ने बताया की स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का उद्देश्य स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में अधिक जागरूकता पैदा करना है, जिसमें वृक्षारोपण एक प्रमुख गतिविधि है। स्वच्छ भारत अभियान, जिसे स्वच्छ भारत मिशन के रूप में भी जाना जाता है, 2014 में भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान है। इसके तहत जागरूक भी किया।
मौके पर प्रधानाध्यापिका नवदीप कौर , निदेशक वैभव सकलानी, आशिमा , आरती , अलीशा ओबेरॉय, सुनीता सिंह , ट्विंकल , किटी , सृष्टि , स्वाति , चेस्टा , प्राची , वीना , तान्या , रितिका ओबेरॉय , रितिका अरोड़ा , रुचि , शिवानी , युक्ति , सुनीता पांडे , जसलीन, साक्षी, जान्हवी सहित अन्य मौजूद रहे ।