रायवाला पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर दबोचा
आरोपी को मेकेनिक के पास लाक तुडवाते हुए पकड़ा
रायवाला । थानां रायवाला पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है । इस दौरान आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है। बता दे कि 8 जून 2024 को उपेन्द्र यादव पुत्र पुरूषोत्तम लाल नि० कलगाँव वामनवास थाना गाडाखेडा तहसील बुहाना जिला झुन्झुनू राजस्थान हाल निवासी C/O बालेन्द्र सिंह खाण्ड गांव नबंर 1 रायवाला लिखित सूचना कि 8 जून 2024 की साय लगभग 16.00 बजे मकान के पोर्च में खडी वादी की यामाह मो०साO F-Z-S संख्या UK14J-2001 रंग काला को अज्ञात चोर द्वारा पकड लिया चीता रायवाला कर्मचारीगणो तीव्रता व सतर्कता दिखाते हुए एक व्यक्ति को चोरी गयी मोटर साईकिल का मैकेनिक के पास लाक तुडवाते हुए पकड लिया है । वादी की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया । रायवाला थानाध्यक्ष देवेंद्र चौहान ने बताया की आरोपी की पहचान सर्वेश कुमार पुत्र उदयवीर निवासी ग्राम झारहर डोडो पो० झरहरहरीपुर मुजफ्फरपुर शाहजहापुर उत्तर प्रदेश उम्र लगभग 30 वर्ष के रूप में हुई है । पुलिस टीम में कॉन्स्टेबल अमित सैनी , कॉन्स्टेबल संदीप शामिल थे ।