एक्सक्लूसिव खबरेंक्राइम
अवैध शराब के साथ एक दबोचा
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत पुलिस ने शनिवार को आइटीबीपी कैंप आवास विकास के पास से एक व्यक्ति राजकुमार वाधवा पुत्र रामलाल वाधवा निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी थाना कनखल हरिद्वार को बिना नंबर प्लेट की इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी पर तीन पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने शराब तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक विनेश कुमार चौकी प्रभारी एम्स व हेड कांस्टेबल संदीप राठी शामिल थे।