रायवाला क्षेत्र में मंदिर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा
मन्दिर में की गई चोरी के सामान के साथ आरोपी को दबोचा

रायवाला ( राव शहजाद ) । प्रतीतनगर रायवाला में स्थित रामानुग्रह आश्रम के मन्दिर में की गई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने चोरी के माल के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है तथा चोरी में प्रयुक्त साइकिल को सीज किया है। 24 फरवरी को प्रतीतनगर रायवाला रामानुग्रह आश्रम व मन्दिर में प्रबधंक उषा रतूडी थाना रायवाला में तहरीर दी कि अज्ञात चोरों द्वारा 4 वड़े घण्टे, 1 गणेशा की मूर्ति, 1 बाल गोपाल श्री की मूर्ति, झूला सहित 1 कॉसे का बड़ा थाल, 10 दिए पितल, 1 पितल की थाली, 2 तांबे के लोटे, 2 तांबे की प्लेटें, 1 शिव मूर्ति चोर ली गई है। तहरीर के आधार पर थाने में मु0अ0सं0-39/2025 धारा- 305/331(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया व प्रभारी निरीक्षक रायवाला बीएल भारती ने टीम का गठन किया। गठित टीम ने मुखबिर की सुचना गुरुवार को मोतीचूर जंगल सफारी जाने वाला मार्ग फ्लाई ओवर के नीचे रायवाला के पास से एक अभियुक्त अर्जुन सिंह 25 वर्ष पुत्र स्व राकेश मूल निवासी चुवरपुर थाना बन्ना देवी जिला अलीगढ उप्र व हाल पता गढ्ढा पार्किंग निकट पन्तदीप पार्किंग के सामने झुग्गी झोपडी हरिद्वार को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया व चोरी में प्रयुक्त साईकिल को सीज किया। अर्जुन सिंह चोरी व मारपीट के मामले में पहले भी जेल जा चूका है। पुलिस उसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी ले रही है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कुशाल सिंह रावत, हेड कांस्टेबल चन्द्रपाल, शहबान अली , कांस्टेबल अमित सैनी, हंसराज व अनित शामिल थे ।