एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री मोदी से भेंट की

रिपोर्ट : राव शहजाद

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को अंत्योदय एवं ग़रीब कल्याण के प्रति सदैव समर्पित, इकोलॉजी, इकोनॉमी एवं टेक्नोलॉजी के बेहतर समन्वय से नए भारत के शिल्पकार, ‘सशक्त मातृशक्ति व सक्षम युवाशक्ति’ के संकल्प को मूर्त रूप देने वाले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में भेंट की है । प्रधानमंत्री मोदी को माँ हाट कालिका मंदिर की प्रतिकृति व मिशन सिलक्यारा के फ़ोटो कोलाज भेंट किए। इस अवसर पर उत्तरकाशी के सिलक्यारा में निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमवीरों को सकुशल बाहर निकालने हेतु उनके द्वारा निरंतर दिए गए मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री मोदी को आगामी 8-9 दिसम्बर को प्रदेश में आयोजित होने वाले उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन के लिए आमंत्रित भी किया। साथ ही जमरानी बांध पेयजल परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि योजना के अंतर्गत स्वीकृति प्रदान करने हेतु समस्त प्रदेशवासियों की ओर से उनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी से सौंग बांध पेयजल परियोजना को पूंजीगत व्यय हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करने, हरिद्वार में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की स्थापना, जौलीग्रांट हवाई अड्डे के उच्चीकरण हेतु विशेष वित्तीय सहायता में उत्तराखण्ड को सम्मिलित करने के लिए अनुरोध किया। विभिन्न सड़कों के विस्तार व विशेष राज्यमार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने, जल विद्युत परियोजनाओं की स्वीकृति, पंतनगर हवाई अड्डे के विस्तार, टनकपुर-बागेश्वर रेल प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय परियोजना के रूप में पूर्ण वित्त पोषण, कुमाऊं क्षेत्र में राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र की स्थापना के साथ ही कुमाऊं में तीन सुरंग परियोजनाओं की स्वीकृति के लिए भी प्रधानमंत्री से अनुरोध किया।

Related Articles

Back to top button