रायवाला पुलिस ने स्मैक के साथ दो आरोपी दबोचे
रिपोर्ट :. राव शहजाद
रायवाला । थाना रायवाला पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है । इस दौरान घटना में प्रयुक्त वाहन को भी बरामद किया है। शुक्रवार को रायवाला पुलिस ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून अजय सिंह के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए दो आरोपियों को चैकिग के दौरान 16.70 ग्राम अवैध स्मैक के साथ प्रतीतनगर तिराहे से दबोचा है । घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। रायवाला थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपियों की पहचान अन्दाजनाथ पुत्र बसन्तनाथ निवासी सपेरा बस्ती भानियावाला उम्र 19 वर्ष ,फौजीनाथ पुत्र नत्थूनाथ निवासी सपेरा बस्ती भानियावाला उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है । पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कुशाल सिह रावत ,अपर उपनिरीक्षक कैलाश जोशी , हेड कॉन्स्टेबल शहवान अली ,कॉन्स्टेबल अर्जुन , कॉन्स्टेबल अनित कुमार शामिल थे ।