एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

कूड़ा निस्तारण के लिए ग्रामीण परेशान

रिपोर्ट : राव शहजाद

ऋषिकेश । स्वच्छता के लिए  वर्ष 2023 में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली खदरी ग्राम सभा पिछले करीब एक महीने से कचरा निस्तारण के लिए परेशान नजर आ रही है। ग्राम सभा अंतर्गत कई जगह पर कचरे के ढेर लग गए हैं। अधिकारी ग्रामीणों के साथ क्षेत्रीय पंचायत सदस्य की भी सुनने को तैयार नहीं है। इसलिए ग्रामीणों ने शीघ्र समस्या का समाधान नहीं होने पर ग्राम सभा का कचरा अधिकारियों के घर फेंकने की चेतावनी दी है ।शुक्रवार की सुबह खदरी ग्राम सभा के ग्रामीण सार्वजनिक स्थान पर एकत्रित हुए। जहां ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी सहित कई अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सभा का कचरा ट्रैक्टर ट्राली से एकत्रित कर माजरी ग्रांट स्थित एक ग्राउंड में भेजा जाता था। लेकिन वहां पर लोगों के विरोध के चलते कचरा जाना बंद हो गया है। समस्या के समाधान के लिए खंड विकास अधिकारी और ऋषिकेश नगर आयुक्त को पत्र देकर गुहार लगाई गई। लेकिन अधिकारियों ने उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया। जिसकी वजह से ग्राम सभा का कचरा जगह-जगह कचरे के ढेर में तब्दील होने लगा है। लोगों के घरों में भी कचरा कई कई दिन तक सड़ रहा है। कचरे की वजह से बीमारियों का अंदेशा भी बना हुआ है। इसलिए मजबूरी में ग्रामीणों ने अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया है। सामाजिक कार्यकर्ता विनोद चौहान ने बताया कि ग्रामीणों ने निर्णय लिया है यदि अधिकारियों ने जल्दी ही समस्या का समाधान नहीं किया तो वह ग्राम सभा का कचरा एकत्रित करके ग्रामीणों के घरों के बाहर फेंक देंगे जिसके जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी।

Related Articles

Back to top button