एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटनसाहित्य

सहायक उपनिदेशक सूचना ने प्रेस क्लब द्वारा आयोजित गोष्ठी में शिरकत की

रिपोर्ट। : राव शहजाद

ऋषिकेश । प्रेस क्लब भवन में वर्तमान पत्रकारिता को लेकर गोष्ठी आयोजित की गई । इस दौरान उत्तराखंड के सहायक उपनिदेशक सूचना मनोज श्रीवास्तव ने शिरकत कर कहा कि आज की पत्रकारिता पिछले एक दशक में काफी बदल गई है, अगर हम सतर्क और जागरूक नहीं हुए तो पत्रकारिता क्षेत्र में बढ़ती भीड़ भेड़ बना देगी। जिससे बचने के लिए अपने अस्तित्व को बचाए रखने के लिए स्वयं सतर्क रहने की जरुरत है। शुक्रवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब और श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा प्रेस क्लब भवन में वर्तमान पत्रकारिता और बदलते परिवेश को लेकर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता के रूप में उत्तराखंड के डिप्टी आयुक्त सूचना मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान समय में बढ़ते पत्रकारों की भीड़ में जिस तरह का माहौल बना है उसमें हमें अपने आप मे अवलोकन करने की अपेक्षा स्वयं मूल्यांकन किए जाने की आवश्यकता है।  जिसके अंतर्गत पत्रकारों को अपनी लेखनी में के माध्यम से किसी भी चीज को लिखते समय यह ध्यान देना होगा कि वह किसी के ऊपर किसी भी प्रकार की टीका टिप्पणी करने से बचें, जिस पत्रकार द्वारा लिखे गए किसी भी शब्द पर कोई आपत्ति न कर सके। हमें किसी की आलोचना करने का अधिकार नहीं है आलोचना ही पत्रकारिता में गिरावट लाने का कार्य करती है। मौके पर हरीश तिवारी, मनोहर काला, विक्रम सिंह, मनोज रौतेला, आलोक पंवार, सुदीप पंच भैया, राव शहजाद, पंकज कौशल, गणेश रयाल, रणवीर सिंह, राव राशीद, मनीष अग्रवाल, सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button