क्राइमटेक्नोलॉजी

रायवाला पुलिस ने चोरी की स्कूटी के साथ दो चोर दबोचे

रायवाला । थानां रायवाला पुलिस ने 2 शातिर वाहन चोरों को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है । रायवाला पुलिस के मुताबिक रायवाला थाना क्षेत्र निवासी महिला बीना रांगड पत्नी युद्धवीर रांगड ने रायवाला पुलिस को तहरीर देकर बताया कि खैरी कलां में उसका ब्यूटी पार्लर है, जहां से की किसी ने उसकी स्कूटी UK07VX2190 चोरी कर ली। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक करते हुए आरोपियों को चिन्हित किया। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो आरोपी युवकों रोहन शर्मा पुत्र राकेश शर्मा निवासी बद्रीपुर बाजावाला नेहरूकालोनी व राहुल नेगी पुत्र चन्द्र नेगी निवासी ग्राम ब्यासी थाना थैलीसैण जिला पौडी गढवाल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह नशे के आदी है जिसके खर्च के लिए वह घर व दुकानों के बाहर खड़े वाहनों की चोरी कर उन्हें बेचते हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जहा से दोनो को जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कुशाल सिंह रावत , महिला उपनिरीक्षक प्रीति सैनी , हेड कॉन्स्टेबल शहबान अली , कॉन्स्टेबल अनित कुमार , कॉन्स्टेबल अर्जुन सिंह , कॉन्स्टेबल संदीप छाबडी , एसऔजी देहात कॉन्स्टेबल नवनीत , एसओजी देहात कांस्टेबल सोनी शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button