रायवाला पुलिस ने वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को दबोचा
रायवाला । थाना रायवाला पुलिस ने वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। बता दे कि 1 फरवाई 2024
वादी राहुल गिरी पुत्र स्वर्गीय सुभाष गिरी निवासी खडखडी नई बस्ती हरिद्वार मो 9528061476 द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया की दिनांक 21.01.24 रात्रि 21.00 बजे आपस मे दोस्तो के बीच आपसी मनमुटाव होने पर अपनी मोटर साईकिल संख्या UK 08BB-0346 को खाण्ड गाँव मोतीचूर फ्लाईओवर के पास छोड कर चला गया था ।अगली सुबह आने पर वाहन वहाँ पर न मिलने व दोस्तो से पता करने पर वाहन के सम्बन्ध मे कोई जानकारी नही मिल पायी । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना रायवाला पर मु0अ0स0 16/24 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । थाना रायवाला पर गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर मुखबीर की सूचना पर चोरी की घटना को अन्जाम देने वाले दो शातिर आरोपियों को प्राईमरी स्कूल के सामने सर्विस रोड हरिपुरकला रायवाला से मय चोरी की मोटर साईकिल UK 08BB-0346 स्पैलेण्डर काले रंग के साथ गिरफ्तार किया गया आरोपितों के कब्जे से चोरी की मोटर साईकिल व तलाशी लेने पर 2 अवैध धारधार चाकू भी बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 भादवि की बढौत्तरी की गयी । व दोनो आरोपितों के पास 1- 1 अदद अवैध धारधार चाकू बरामद होने के सम्बन्ध मे अलग से मु0अ0स0 17/24 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट मे अभियोग पंजीकृत किया गया । आरोपियों का आपराधिक ईतिहास की जानकारी की जा रही है।
थानाध्यक्ष देवेन्द्र चौहान ने बताया कि आरोपियों की पहचान निशान्त चौहान पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी राणा कालोनी हरिपुरकला उम्र 28 वर्ष , अंकुर कुमार पुत्र स्वर्गीय रामपाल सिंह निवासी शिव लोक कालोनी भगत सिंह चौक रानीपुर मोड हरिद्वार हाल निवासी हरिपुकला उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई है । पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सन्दीप चौहान , हेड कॉन्स्टेबल सन्दीप चौहान , कॉन्स्टेबल पंकज चौहान शामिल थे ।