रायवाला पुलिस ने अवैध चरस के साथ दो युवकों को दबोचा
रायवाला । थाना रायवाला पुलिस द्वारा 2 युवा तस्करों को 110-110 ग्राम अवैध चरस ( कुल 220 ग्राम अवैध चरस) के साथ गिरफ्तार किया है । बता दे कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशन मे जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए जनपद देहरादून पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में थाना रायवाला पर गठित पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान 26 जनवरी 2024 को थाना रायवाला हरिपुरकला क्षेत्रान्तर्गत मोतीचूर नदी पर बने पुराने पुल के पास से 2 व्यक्ति आते हुये दिखायी दिये शक सन्दिग्ध होने पर दोनो भागने का प्रयास करने लगे जिनको गठित पुलिस टीम ने पकड़ लिया। दोनो आरोपियों के पास अवैध चरस बरामद हुयी आरोपितों को कारण गिरफ्तारी बताते हुए गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0स0 13/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
रायवाला थानाध्यक्ष देवेंद्र चौहान ने बताया कि आरोपियों की पहचान सारिक पुत्र मुनव्वर निवासी ग्राम बसेडी राजुल सोटे वाली गली लक्सर जनपद हरिद्वार -उम्र-19 वर्ष , सलमान पुत्र इरफान निवासी पेट्रोल पम्प के सामने ग्राम पदार्थ थाना पथरी हरिद्वार उम्र- 21 वर्ष के रूप में हुई है। जिसमे सारिक पुत्र मुनव्वर के कब्जे से 110 ग्राम अवैध चरस बरामद होना व सलमान पुत्र इरफान के कब्जे से 110 ग्राम अवैध चरस बरामद होना । पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विनय शर्मा , हेड कॉन्स्टेबल शहवान अली ,कॉन्स्टेबल अर्जुन , कॉन्स्टेबल अनीत शामिल थे ।