एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटनराजनीतिसाहित्य

श्री भरत भगवान की दिव्य डोली की रथ यात्रा धूमधाम से निकाली , बेबी शो का भी किया आयोजन

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद  )  । बसंत पंचमी के उपलक्ष पर हृषिकेश नारायण भगवान श्री भरत भगवान की दिव्य डोली की रथ यात्रा भरत मंदिर से निकलते हुए, माया कुंड क्षेत्र ,मुख्य बाजार , क्षेत्र बाजार में सभी श्रद्धालुओं को दर्शन देते हुए मां गंगा के पतित पावन तट पर स्नान के उपरांत ,नगर भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर में डोली रथ यात्रा का समापन हुआ। इस अवसर पर दिव्य डोली यात्रा में भारत मंदिर के महंत वत्सल प्रपनाचार्य महाराज के द्वारा सभी श्रद्धालुओं को भगवान श्री भरत नारायण का आशीर्वाद दिया गया जिससे सभी श्रद्धालु बहुत खुश थे, भगवान श्री भरत नारायण के स्वागत के लिए संपूर्ण क्षेत्र में नगर वासियों के द्वारा रंगोली, पूजा अर्चना की व्यवस्था अपने-अपने घरों के बाहर बहुत अच्छे और भव्य तरीके से कर रखी थी और श्री वरुण शर्मा के द्वारा सभी श्रद्धालुओं को तिलक लगाकर उनका अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर हर्षवर्धन शर्मा ,दीप शर्मा ,विनय उनियाल, महन्त रवि शास्त्री,जयेन्द्र रमोला, रामकृपाल गौतम ,मेजर गोविंद सिंह रावत ,लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह ,गुड्डू अग्रवाल , सुरेंद्र भट्ट , यमुना प्रसाद त्रिपाठी ,डॉक्टर सुनील दत्त थपलियाल ,एल के दीक्षित, प्रतीक कालिया, रविंद्र राणा ,दीपक धमीजा दीपक भारद्वाज, अजीत सिंह गोल्डी शैलेंद्र बिष्ट शिवकुमार गौतम, चेतन चौहान ,विजय बडोनी ,देवेंद्र प्रजापति, रंजन अंथवाल, अन्य उपस्थित रहे ।

 

वही बेबी शो का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉक्टर आर oके गुप्ता संस्थापक सीमा डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ऋषिकेश तथा राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पीoकेo चंदोला के द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ० राजेश अग्रवाल ,डॉ० विनीता पूरी ,डॉ० रोहित उपाध्याय ,डॉ० ज्योति दरबारी ,डॉ० श्रद्धा रतूड़ी के द्वारा लगभग 110 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें एक से तीन वर्ष के वर्ग में ,प्रथम स्थान लक्षिता शर्मा, दूसरा स्थान अमायरा डोभाल, तीसरा स्थान शिवांश रावत ,चौथा स्थान दिव्यांश भट्ट और पांचवें स्थान पर आयांश रहे ।तथा 3 से 5 वर्ष के वर्ग में प्रथम स्थान पर दृश्यम कठैत, द्वितीय स्थान पर केतन अग्रवाल ,तीसरे स्थान पर प्रत्या, चतुर्थ स्थान पर शानवी गर्ग और पांचवें स्थान पर आस्था रहे ।सभी को मेला समिति के संयोजक दीप शर्मा ,सह संयोजक हर्षवर्धन शर्मा , मेला सचिव विनय उनियाल कार्यक्रम संयोजक डीबीपीएस रावत , मदन कुमार शर्मा के द्वारा पुरुस्कृत किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम प्रायोजक नन्ही दुनिया के द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार दिए गए । मौके पर विमला रावत, अंजु रस्तोगी मंजू बडोला ,विवेक शर्मा अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button